me and me
Share:

me and me

READING AGE 12+

Vaishnavi Kardile others

0 read

मेरा नाम वैशाली मुझे खुश रहना बहुत पसंद है और कुछ कहते हो कुछ हो जाते है कभी कभी हमारी खुशी भी चीन लेते है मेरी कहानी बहुत अलगे मे हमेशा मुस्कुराती थी मुझे खेलना बहुत पसंद था लेकिन हमारी जिंदगी है वो एक जैसी तो नही होती कभी कभी मुश्किले तो आ ही जाती है मेरी लाइफ की मुसिबत मे खुद जैसे की मैने किसी इन्सान से बहुत जादा प्यार किया था लेकिन वो केहते है ना जो दर्द ना दे वो मोहब्बत कैसी वैसे कहने के लिए बहुत कुछ लेकिन शिकायचे इतनी है केक किताब लिख दो और सबर इतना है कि एक शब्द ना कहो वैसे मै ं सवर गई हू पर वो याद कैसे जो दर्द ना दे उसकी प्यार भरी बातों में हम इतना उलझ गये के पता ही नही चला हम कौन है उसकी प्यारी बात है इतना दर्द दिया फिर भी दिल उसके लिए ही मन्नत मांगता है उसकी वो हसी इतना रुला देंगे ये सोचा भी ना था हमारे जिंदगी की एक अधुरी किताब होगी जिसमे हो नही होगा सपने देखे थे उसके साथ जीने का अब तो ये सोच कर भी रोना आता है है कि उसके बिना ही मरना पडेगा ऐसी बात नही थी कि वो बेवफा था बात तो ऐसी थी कि बिछडना जरुरी था वो साथ होता तो भी क्या मंजर होता अब मंजर भी क्या है जब वो साथ नही है प्यार इसलिये भी करना चाहिए की हमे समझाये प्यार क्यू नही करना चाहिए उसकी साथ भी हमारे लिए सबकुछ थी अब उसके यादे हमारे लिए सबकुछ है उसका होना हमारे लिए सबकुछ था अब उसके लिए रोना हमारे लिए सब कुछ है उसे प्यार करना हमारे सब कुछ था उसकी यादो के सहारे जीना हमारे सब कुछ हे मे कौन हू ये भुलकर मुझे वो कौन है वो याद आ रहा है मे मेथी या मे हु ये सुचकर आज अकेला सा लग रहा है मेरी जिंदगीमे उसकी जगा कोई नही ले सकता काश वो लॉट आहे मेरे पास उसको मे हक से गले लगालू अब क्या कहू और की वो हमसे बिछड गया कभी नही आयेगा मेरी जिंदगी सवारी हे मैने अब मुझे किसी की जरूरत नही मै अब सिर्फ मे हु....!

Unfold

Tags: BEfriends to loversmythology
Latest Updated
Comment

    Navigate with selected cookies

    Dear Reader, we use the permissions associated with cookies to keep our website running smoothly and to provide you with personalized content that better meets your needs and ensure the best reading experience. At any time, you can change your permissions for the cookie settings below.

    If you would like to learn more about our Cookie, you can click on Privacy Policy.